आराम से कर पाएंगे काम, बस फोन में ऑन कर दें यह सेटिंग

अमर उजाला

Fri, 16 August 2024

Image Credit : FREEPIK

स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। यह तो आप जानते ही होंगे, मगर कई बार मोबाइल फोन परेशानी का सबब बन जाता है। 

Image Credit : FREEPIK

कई बार ऐसा होता है कि फोन पर कोई कॉल आता है, मगर उस कॉल को उठा भी नहीं सकते हैं और न ही उस कॉल को डिसकनेक्ट कर सकते हैं। मगर एक सेटिंग से आपका काम आसान हो जाएगा। 

Image Credit : FREEPIK

ऐसे में जब भी कोई आपको फोन कॉल करेगा तो सामने वाले व्यक्ति को फोन स्विच ऑफ बताएगा। इस तरह से आप फोन उठाने से बच जाएंगे और फोन डिसकनेक्ट भी नहीं करना होगा। 

Image Credit : FREEPIK

अपने डिवाइस की कॉल सेक्शन में जाएं, फिर वैकल्पिक के ऑप्शन पर जाना है, इस बात का ध्यान रखें कि यह सेटिंग अलग-अलग हो सकती है। 

Image Credit : FREEPIK

इसके बाद कॉल वेटिंग का विकल्प मिलेगा। अगर आपके फोन में कॉल वेटिंग की सुविधा पहले से बंद है तो उसे फिर से शुरू कर दें। 

Image Credit : FREEPIK

ऐसा करने के बाद कॉल फॉरवर्डिंग के विकल्प पर जाना है। इसमें वॉयस और वीडियो के नाम से दो विकल्प मिलेंगे। ऐसे में वॉयस कॉल पर क्लिक करें। 

Image Credit : FREEPIK

इस विकल्प में चार ऑप्शन मिलेंगे। इसमें फॉरवर्डिंग वेन बिजी के ऑप्शन पर जाना है, इसके बाद कोई बंद हो चुका मोबाइल नंबर दर्ज करना है। 

Image Credit : FREEPIK

ऐसा करने के बाद नीचे दिए गए इनेबल के विकल्प पर क्लिक कर दें। इस सेटिंग को लागू करने के बाद जब भी कोई फोन कॉल आएगा तो सामने वाले को स्विच ऑफ बताएगा। 

Image Credit : FREEPIK

हालांकि, इस सेटिंग को ऑन करने के बाद इस बात का ध्यान रखें कि कोई काम का फोन कॉल न छूटें। ऐसे में इस सेटिंग को बंद कर दें। 

Image Credit : FREEPIK

Jio, Vi, Airtel: 28 दिन नहीं, एक महीने की वैधता वाले प्लान

FREEPIK
Read Now