अमर उजाला
Sat, 3 February 2024
प्रत्येक स्मार्टफोन और सोशल मीडिया यूजर्स कम-से-कम 5 पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहा है।
2023 के खत्म होने से पहले इस साल के सबसे खतरनाक पासवर्ड की लिस्ट आ गई है।
इस लिस्ट में वे पासवर्ड शामिल हैं जिन्हें महज एक सेकेंड में भी तोड़ा जा सकता है।
यदि आप 123456 को पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं तो तुरंत बंद कर दें। यह सबसे खराब पासवर्ड है।
admin- इसे भी एक सेकेंड में तोड़ा जा सकता है। 12345678, 123456789, 1234 भी यूज नहीं करना चाहिए।
12345, password, 123 भी बहुत ही कमजोर पासवर्ड हैं।
Aa123456, 1234567890 को भी कमजोर पासवर्ड की श्रेणी में रखा गया है।
वित्त मंत्रालय से संसद तक, देखें निर्मला सीतारमण का अंदाज