भूलकर भी ना फेंकें यह बॉक्स, एक गलती और सब खत्म

अमर उजाला

Tue, 21 January 2025

Image Credit : अमर उजाला

हम आमतौर पर डिलीवर लेने के बाद पैकेट या पार्सल बॉक्स को कचरे में फेंक देते हैं लेकिन यहां हम सबसे बड़ी गलती करते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

पार्सल बॉक्स पर अहम जानकारी होती है जिनमें नाम, पता, मोबाइल नंबर और ऑर्डर नंबर आदि शामिल होती हैं। इसका फायदा स्कैमर्स उठा सकते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

बिना डिस्ट्रॉय किए पार्सल बॉक्स को कचरे में फेंकने से यह स्कैमर्स के हाथ लग सकता है।

Image Credit : अमर उजाला

स्कैमर्स बॉक्स पर लिखी जानकारी से आपके मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स और अन्य गोपनीय जानकारी निकाल सकते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

जानकारी चुराने के बाद, स्कैमर्स आपको किसी बहाने से कॉल करते हैं और आपकी गोपनीय जानकारी हासिल करते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

आपकी जानकारी का इस्तेमाल करके पेमेंट गेटवे पर प्रक्रिया शुरू की जाती है और आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को चुरा लिया जाता है।

Image Credit : freepik

ओटीपी हासिल करने के बाद, स्कैमर्स आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं। कचरे में फेंकने से पहले पार्सल बॉक्स को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर देना चाहिए।

Image Credit : अमर उजाला

पार्सल बॉक्स की जानकारी के प्रति सतर्क रहें और इसे दूसरों तक न पहुंचने दें। किसी भी अनजान नंबर से आए कॉल पर अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें।
 

Image Credit : Freepik

अब रिचार्ज ना होने पर भी बंद नहीं होंगे नंबर

FREEPIK
Read Now