अमर उजाला
Sun, 26 March 2023
टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने टावर लगाने के मामले में अपने सबसे करीबी कॉम्पिटेटर एयरटेल को पछाड़ दिया है
टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) के डाटा के अनुसार, रिलायंस जियो ने 99,897 बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (BTS) इंस्टॉल किए हैं
भारतीय एयरटेल के टावर की संख्या जियो से करीब पांच गुना कम है। एयरटेल के बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन की संख्या 22,129 है
इंटरनेट स्पीड टेस्टर ओकला (Ookla) की रिपोर्ट के अनुसार, जियो 5G की टॉप मीडियन स्पीड 506Mbps जबकि एयरटेल 5G की 268 Mbps है
भारत में अक्तूबर 2022 में 5G की शुरुआत हुई थी और अब देश के 800 से अधिक शहरों तक 5जी सेवा पहुंच गई है
Youtube और Gmail नहीं कर रहे काम? ठप हुई गूगल की सर्विस!