अमर उजाला
Mon, 24 March 2025
भारत में अपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पेशकश बढ़ाने के लिए OpenAI और Meta ने Reliance से बातचीत की है।
इस दौरान रिलायंस जियो और OpenAI के बीच साझेदारी को लेकर बात हुई है।
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रिलायंस API के जरिए अपने इंटरप्राइज कस्टमर्स को OpenAI के मॉडल बेचने की चर्चा की है।
इसके अलावा रिलायंस ने OpenAI के मॉडल्स को भारत में होस्ट और रन करने को लेकर भी ऑफर दिया है।
भारत में होस्ट होने से स्थानीय यूजर्स का डेटा देश में ही स्टोर होगा और बाहर नहीं जाएगा।
OpenAI के अलावा रिलायंस ने मेटा के साथ भी ऐसी ही बातचीत की है।
उसके AI मॉडल्स को कंपनी के जामनगर में बनने जा रहे डेटा सेंटर से रन करने की खबर है।
बता दें कि रिलायंस गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर बनाने जा रही है जिसकी कुल क्षमता 3 गीगावॉट होगी।
Starlink: भारत से पहले पाकिस्तान में मस्क की स्टारलिंक