अमर उजाला
Wed, 23 April 2025
आज दुनियाभर में करोड़ों लोग AI Chatbot चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
लेकिन लोगों का 'Please' और 'Thank You' बोलना चैटजीपीटी पर भारी पड़ रहा है।
यह बात खुद इसके फाउंडर सैम अल्टमैन (Sam Altman) ने कही है।
सैम अल्टमैन ने कहा कि 'Please' और 'Thank You' बोलने से चैटजीपीटी पर लोड बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि इन शब्दों के इस्तेमाल से प्रोसेसिंग का लोड बढ़ाता है जिससे ज्यादा बिजली की खपत होती है।
जब आप विनम्र भाषा का उपयोग करते हैं, तो एआई भी सहयोगात्मक और सम्मानजनक जवाब देने की कोशिश करता है।
यानी आपकी भाषा का टोन AI द्वारा दिए जाने वाले जवाबों और ऊर्जा की खपत पर असर डालता है।
न Samsung, न ही Xiaomi; ये है सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली कंपनी