अब रिचार्ज ना होने पर भी बंद नहीं होंगे नंबर

अमर उजाला

Tue, 21 January 2025

Image Credit : FREEPIK

यदि आप भी इस बात से परेशान रहते थे कि बार-बार आपको महंगे रिचार्ज कराने पड़ रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।

Image Credit : अमर उजाला

अब रिचार्ज ना कराने के कारण आपका सिम कार्ड बंद नहीं होगा। एक से अधिक सिम कार्ड रखने वालों के लिए अच्छी खबर है।

Image Credit : freepik

अब रिचार्ज न कराने पर भी सिम कार्ड 90 दिनों तक चलता  रहेगा। सिम कार्ड की वैधता को लेकर भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने नए नियम जारी किए हैं।

Image Credit : अमर उजाला

नए नियम ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज करने से बचने और खर्च घटाने में मदद करेंगे।

Image Credit : अमर उजाला

आपके नंबर पर 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं है और उसमें 20 रुपये का प्रीपेड बैलेंस बचा है, तो कंपनी 20 रुपये काटकर 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता देगी।

Image Credit : अमर उजाला

इस तरह, आपका नंबर बिना रिचार्ज के 120 दिनों तक सक्रिय रह सकता है।

Image Credit : अमर उजाला

जियो: सिम कार्ड बिना रिचार्ज 90 दिनों तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान इनकमिंग कॉल की सुविधा अंतिम रिचार्ज प्लान के आधार पर एक माह, एक हफ्ते या कुछ दिन के लिए हो सकती हैं।

Image Credit : JIO

एयरटेल: सिम कार्ड बिना रिचार्ज 90 दिनों से अधिक समय तक सक्रिय रहेंगे। इसके बाद, नंबर फिर से सक्रिय करने के लिए 15 दिन मिलेंगे। इसके बाद भी रिचार्ज नहीं कराने पर सिम कार्ड बंद हो जाएगा।

Image Credit : FREEPIK

वोडाफोन-आइडिया: बिना रिचार्ज 90 दिनों तक सिम कार्ड चला सकेंगे। इसके बाद न्यूनतम 49 रुपये का रिचार्ज करना होगा।

Image Credit : VI

बीएसएनएल: बीएसएनएल का सिम कार्ड बिना किसी रिचार्ज के 180 दिनों तक सक्रिय रहेगा।

Image Credit : अमर उजाला

RBI का बड़ा फैसला, अब सिर्फ इस नंबर से आएंगे बैंकिंग कॉल

अमर उजाला
Read Now