अमर उजाला
Mon, 2 December 2024
आज एआई का इस्तेमाल सभी क्षेत्रों में हो रहा है। कॉलेज से लेकर इंडस्ट्री तक में एआई का इस्तेमाल हो रहा है।
पहले एआई का इस्तेमाल भविष्यवाणी के लिए नहीं होता था लेकिन अब यह संभव है। अब एआई आपकी मौत के बारे में भी बता सकता है।
हाल ही में Death Clock नाम से एक एआई टूल लॉन्च हुआ है जो कि लॉन्च के साथ ही वायरल हो गया है।
Death Clock एप के नतीजे इतने सटीक हैं कि जुलाई में इसके लॉन्च होने के बाद से ही अब तक इसे 1,25,000 लोगों द्वारा इसे डाउनलोड कर लिया गया है।
इस एप को पांच करोड़ प्रतिभागियों और 1200 से ज्यादा जीवन प्रत्याशा अध्ययनों के आधार पर तैयार किया गया है।
यह एप किसी व्यक्ति के आहार, व्यायाम, तनाव के स्तर, नींद के बारे में जानकारी का इस्तेमाल करके उस व्यक्ति की मौत के संभावित दिन की भविष्यवाणी करता है।
इसे आप एप और वेबसाइट दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Death Clock की साइट पर जाने के बाद आपको जन्म तारीख, बीएमआई, वजन और लंबाई जैसी जानकारी देनी होगी।
उसके बाद यह टूल आपके मौत की संभावित तारीख बता देगा। एप स्टोर पर फिटनेस और स्वास्थ्य श्रेणी में यह एप शीर्ष पर है।
भूलकर भी रिसीव ना करें इन नंबर से आने वाले कॉल