TRAI का नियम: फर्जी कॉल करके परेशान करने पर 10 लाख का जुर्माना

अमर उजाला

Thu, 13 February 2025

Image Credit : अमर उजाला

परेशान करने वाले फोन कॉल व अनचाहे संदेशों पर पर ट्राई सख्त हो गया है।

Image Credit : अमर उजाला

ट्राई ने कहा है कि नियमों के बार-बार उल्लंघन और स्पैम की गलत संख्या बताने वाली दूरसंचार कंपनियों पर दस लाख रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। 

Image Credit : अमर उजाला

दूरसंचार नियामक ट्राई ने इस मामले में दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों पर शिकंजा कसा है।

Image Credit : Adobe Stock

सभी दूरसंचार ऑपरेटरों को नियामक ने आदेश दिया कि वे रियल टाइम में संभावित स्पैमर्स की पहचान करें। 

Image Credit : Adobe Stock

ट्राई ने असामान्य रूप से उच्च कॉल वॉल्यूम, छोटी कॉल अवधि और इनकमिंग व आउटगोइंग कॉल अनुपात जैसे मापदंडों पर कॉल और SMS पैटर्न का विश्लेषण करने का आदेश दिया है। 

Image Credit : अमर उजाला

दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक वरीयता विनियमन में संशोधन के साथ दंड का प्रावधान किया गया है। 

Image Credit : Adobe Stock

स्पैम कॉल की संख्या की गलत सूचना देने पर पहली बार उल्लंघन के लिए 2 लाख रुपये, दूसरी बार के लिए 5 लाख रुपये तथा उसके बाद के उल्लंघनों के लिए 10 लाख रुपये प्रति मामले का जुर्माना लगाया जाएगा।

Image Credit : अमर उजाला

स्पैम कॉल को लेकर ट्राई ने कहा है कि मोबाइल फोन धारक अनचाही कॉल और संदेशों के मामले में अब सात दिन के अंदर शिकायत दे सकते हैं 

Image Credit : FREEPIK

जबकि पहले यह समय सीमा तीन दिन थी। इसके अलावा फोन धारकों को अब डू नॉट डिस्टर्ब यानी डीएनडी के तहत पंजीकरण की भी जरूरत नहीं है।
 

Image Credit : FREEPIK

ट्रंप प्रशासन हुआ एक्टिव, गूगल ने Calender और Map से हटाई ये चीजें

FREEPIK
Read Now