अमर उजाला
Fri, 21 July 2023
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix ने भारत में पासवर्ड शेयरिंग सुविधा पर पाबंदी लगा दी है।
हालांकि, एक साथ दो यूजर्स एक ही Netflix अकाउंट का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन दोनों का एक ही लोकेशन पर होना जरूरी है।
सीधे शब्दों में कहें तो Netflix चाहता है कि उसके एक अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर के कई सारे लोग करें, ना कि दोस्त और रिश्तेदार भी करें।
Netflix इसका वेरिफिकेशन आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, नेटवर्क आदि के जरिए करेगी। यदि एक ही अकाउंट कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्रत्येक सात दिन में एक कोड के जरिए वेरिफिकेशन किया जाएगा।
इसके अलावा आपकी डिवाइस को एक महीने में कम से कम एक बार अपने घर की लोकेशन से कनेक्ट करना जरूरी होगा।
फोन में सबसे ज्यादा क्या देखते हैं भारतीय? जानकर उड़ जाएंगे होश