अमर उजाला
Sat, 13 July 2024
डीपफेक पर अब बहुत ही एडवांस हो गया है और उतना ही खतरनाक भी।
सरकार और टेक कंपनियों के लिए डीपफेक से निपटना बहुत मुश्किल हो गया है। डीपफेक सभी के लिए चिंता का एक बड़ा विषय बन गया है।
कई लोगों को लगता है कि डीपफेक सिर्फ वीडियो होता है लेकिन ऐसा नहीं है। डीपफेक ऑडियो, वीडियो, फोटो और टेक्स्ट तीनों तरह का होता है।
यह सबसे कॉमन डीपफेक है। इसमें शरीर किसी और का होता है और चेहरा किसी और का। चेहरा बदल दिया जाता है।
इसमें किसी के ऑडियो की कॉपी की जाती है और ऑरिजिनल जैसा ही ऑडियो तैयार किया जाता है।
इसमें डीपफेक वीडियो तैयार किए जाते हैं। इसमें बॉडी की मूवमेंट, एक्सप्रेशन की फर्जी तौर पर दिखाया जाता है लेकिन लगता असली जैसा है।
इसमें किसी वीडियो में दिख रहे किसी सामान को बदल दिया जाता है या उसकी जगह दूसरे सामान को दिखाया जाता है या उसकी जगह बदल दी जाती है।
जानें कौन है राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन, जिन्होंने बटोर ली लाइमलाइट