अमर उजाला
Sun, 4 May 2025
यूट्यूब आज दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। यह करोड़ों कंटेंट क्रिएटर्स के कमाई का जरिया भी है।
आज यूट्यूब पर हर दिन लाखों वीडियो अपलोड होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें पहला वीडियो किसने अपलोड किया था?
यूट्यूब की शुरूआत 14 फरवरी, 2005 को इसके तीन फाउंडर्स स्टीव चैन, चैड हर्ली और जावेद करीम ने की थी।
Youtube पर अपलोड होने वाला पहला वीडियो इसके को फाउंडर जावेद करीम का ही था, जिन्होंने इसे एक चिड़ियाघर में शूट किया था।
यह वीडियो "मी एट द जू" (Me At The Zoo) नाम से अपलोड है। यह 19 सकेंड लंबा वीडियो था जिसमें जावेद हाथियों के बारे में बता रहे थे।
यूट्यूब के लॉन्च के महज एक साल बाद ही अक्तूबर 2006 में इसके फाउंडर्स ने इसे Google को बेच दिया। यह डील 1.65 बिलियन यूएस डॉलर में तय हुई थी।
यूट्यूब ने 14 फरवरी को 25 साल पूरे कर लिए हैं। आज यूट्यूब का 100% मालिकाना आधिकार गूगल के पास है।
Jio-Airtel: इन प्लान में मिलती है 90 दिनों की वैधता