अमर उजाला
Sun, 14 December 2025
हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत के दौरे पर थे। वे दुनिया के कुछ गिने-चुने नेताओं में हैं जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते।
यह कोई अफवाह नहीं है। रूसी सरकार खुद इसकी पुष्टि कर चुकी है कि पुतिन कभी सेलफोन या स्मार्टफोन नहीं रखते।
रूसी सरकार के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव के मुताबिक, पुतिन डेटा जासूसी से बचने के लिए फोन और इंटरनेट से दूरी रखते हैं।
पेस्कोव के मुताबिक, स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का मतलब गोपनीय जानकारी सार्वजनिक करने जैसा है।
क्रेमलिन स्थित रूसी राजभवन में आज भी राष्ट्रपति को जानकारी देने के लिए प्रिंटआउट और एयर-गैप्ड कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन विदेश यात्राओं पर अपने साथ निजी टेलीफोन बूथ लेकर जाते हैं।
इस फोन के जरिए वह बिना इंटरनेट और मोबाइल के सिर्फ अपने भरोसेमंद लोगों से संपर्क करते हैं।
फिर से महंगा होगा मोबाइल रिचार्ज? सामने आई बड़ी रिपोर्ट