दुनिया के 10 सबसे खराब पासवर्ड, रट चुके हैं हैकर्स

अमर उजाला

Tue, 5 November 2024

Image Credit : Freepik

सबसे आम या यूं कहें तो सबसे कमजोर 10 पासवर्ड और पिन की लिस्ट जारी हुई है जिनका इस्तेमाल हमें नहीं करना चाहिए।

Image Credit : Freepik

साइबर सिक्योरिटी एजेंसी चेक पॉइंट सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें इन कमजोर पासवर्ड और पिन की जानकारी दी गई है।

Image Credit : FREEPIK

रिपोर्ट के मुताबिक 2024 की पहली तिमाही में साइबर अटैक के मामलों में साल-दर-साल 33% का इजाफा हुआ।

Image Credit : Freepik

रिपोर्ट में कहा गया है कि 10 ऐसे आम (कॉमन) पासवर्ड हैं, जिन्हें महज कुछ सेकेंड में ही तोड़ा जा सकता है।

Image Credit : Freepik

 '1234' या '0000' जैसे कॉमन पिन और पासवर्ड को आसानी से तोड़ा जा सकता है।

Image Credit : Freepik

कई बार लोग पासवर्ड में अपने नाम या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हैं जो पूरी तरह से गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए।

Image Credit : Freepik

1234, 1111, 0000, 1212, 7777, 1004, 2000, 4444, 2222, 6969

Image Credit : Freepik

आपके इलाके में किस कंपनी का नेटवर्क रहता है फुल, ऐसे करें चेक

FREEPIK
Read Now