अमर उजाला
Tue, 4 March 2025
Gmail आज सभी लोगों के पास है। जिसके पास स्मार्टफोन है उसके पास Gmail है।
Gmail अपने ग्राहकों को 15 जीबी की स्टोरेज प्रत्येक अकाउंट के साथ देता है लेकिन आज के जमाने में 15 जीबी से क्या होता है। आज हम आपको Gmail की स्टोरेज को मैनेज करने के 5 बेस्ट तरीके बताएंगे।
"larger:10M" जैसे कीवर्ड से सर्च करें और बड़े साइज के ईमेल डिलीट करें।
स्पैम और ट्रैश फोल्डर को नियमित रूप से खाली करें ताकि अनावश्यक ईमेल जगह न घेरें।
"older_than:1y" टाइप करके एक साल से पुराने ईमेल सर्च करें और बेकार ईमेल डिलीट करें।
जीमेल के अलावा, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज भी आपकी कुल स्टोरेज का हिस्सा होते हैं, इन्हें साफ करें।
जरूरी ईमेल को लोकल ड्राइव में सेव करें और फिर उन्हें जीमेल से डिलीट कर दें।
गूगल मैप्स को ऑफलाइन कैसे इस्तेमाल करें?