Gmail स्टोरेज को मैनेज करने के 5 आसान तरीके

अमर उजाला

Tue, 4 March 2025

Image Credit : FREEPIK

Gmail आज सभी लोगों के पास है। जिसके पास स्मार्टफोन है उसके पास Gmail है।

Image Credit : FREEPIK

Gmail अपने ग्राहकों को 15 जीबी की स्टोरेज प्रत्येक अकाउंट के साथ देता है लेकिन आज के जमाने में 15 जीबी से क्या होता है। आज हम आपको Gmail की स्टोरेज को मैनेज करने के 5 बेस्ट तरीके बताएंगे।

Image Credit : FREEPIK

बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल हटाएं

"larger:10M" जैसे कीवर्ड से सर्च करें और बड़े साइज के ईमेल डिलीट करें।

Image Credit : FREEPIK

स्पैम और ट्रैश फोल्डर साफ करें

स्पैम और ट्रैश फोल्डर को नियमित रूप से खाली करें ताकि अनावश्यक ईमेल जगह न घेरें।

Image Credit : FREEPIK

पुराने और अनावश्यक ईमेल हटाएं

"older_than:1y" टाइप करके एक साल से पुराने ईमेल सर्च करें और बेकार ईमेल डिलीट करें।

Image Credit : FREEPIK

गूगल ड्राइव और फोटोज की स्टोरेज चेक करें

जीमेल के अलावा, गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज भी आपकी कुल स्टोरेज का हिस्सा होते हैं, इन्हें साफ करें।

Image Credit : Freepik

ईमेल को डाउनलोड करें और बैकअप लें

जरूरी ईमेल को लोकल ड्राइव में सेव करें और फिर उन्हें जीमेल से डिलीट कर दें।

Image Credit : Amar Ujala Graphics

गूगल मैप्स को ऑफलाइन कैसे इस्तेमाल करें?

FREEPIK
Read Now