Tech Tips: खराब होने से पहले आपका फोन देता है ये 5 संकेत

अमर उजाला

Sun, 12 October 2025

Image Credit : Adobe Stock

स्मार्टफोन खराब होने से पहले कुछ चेतावनियां देता है जिन्हें अक्सर हम अनदेखा कर देते हैं। इन्हें समय पर पहचानना जरूरी है वरना भारी नुकसान या डेटा लॉस का खतरा बढ़ जाता है।

Image Credit : FREEPIK

फोन का ज्यादा गर्म होना

अगर आपका फोन बिना भारी एप या गेम खेले ही गर्म होने लगे, तो यह पहला संकेत है कि डिवाइस में कोई समस्या है। ओवरहीटिंग से बैटरी फूल सकती है या फोन अचानक बंद भी हो सकता है।

Image Credit : FREEPIK

बैटरी जल्दी खत्म होना

बैटरी अगर पहले की तुलना में जल्दी खत्म होने लगे या चार्ज होने में ज्यादा वक्त ले, तो समझिए फोन पुराना पड़ रहा है। बैकग्राउंड एप्स और कमजोर बैटरी सेल्स इस दिक्कत की बड़ी वजह हो सकते हैं।

Image Credit : FREEPIK

फोन का स्लो होना या हैंग करना

अगर आपका फोन अचानक स्लो हो गया है, एप्स खुलने में देर लगती है या टच सही से रिस्पॉन्ड नहीं करता, तो यह संकेत है कि सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर पुराना हो चुका है। जरूरत हो तो फैक्ट्री रीसेट करें।

Image Credit : FREEPIK

बार-बार रीस्टार्ट होना

फोन का अपने आप रीस्टार्ट होना किसी गंभीर सॉफ्टवेयर बग या वायरस अटैक की निशानी हो सकता है। इसे हल्के में न लें, तुरंत किसी अधिकृत सर्विस सेंटर से जांच कराएं, वरना फोन पूरी तरह बंद हो सकता है।

Image Credit : FREEPIK

कैमरा या स्पीकर में दिक्कत

कैमरा ब्लर दिखाए, माइक्रोफोन में आवाज न आए या स्पीकर फटने लगे, तो ये हार्डवेयर के कमजोर होने के संकेत हैं। नमी, झटका या पुरानी सर्किट इसका कारण हो सकते हैं। देरी करने से नुकसान बढ़ सकता है।

Image Credit : FREEPIK

समय पर पहचान है सबसे बड़ा बचाव

फोन खराब होने से पहले कई संकेत देता है। अगर डिवाइस गर्म होता है, बैटरी जल्दी खत्म होती है या हैंग करता है, तो जांच करवाने में देर न करें। इन संकेतों को नजरअंदाज करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है।

Image Credit : FREEPIK

फोन में फ्लाइट मोड के हैं कई फायदे, जानते हैं आप?

AI
Read Now