स्मार्ट टीवी खरीदते समय ध्यान देने वाली 8 जरूरी बातें

अमर उजाला

Sat, 26 April 2025

Image Credit : अमर उजाला

स्क्रीन साइज

कमरे के आकार के अनुसार स्क्रीन साइज चुनें। छोटे कमरों के लिए 32 इंच, मीडियम कमरों के लिए 43-50 इंच और बड़े कमरों के लिए 55 इंच या इससे बड़ा टीवी उपयुक्त होता है।

Image Credit : FREEPIK

TV का रिजॉल्यूशन

4K (Ultra HD) टीवी अधिक लोकप्रिय हैं, लेकिन बजट कम होने पर फुल HD भी एक अच्छा विकल्प है।

Image Credit : AI

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी

LED TV: आम और किफायती विकल्प।
QLED TV: बेहतर रंग और ब्राइटनेस प्रदान करता है।
OLED TV: प्रीमियम गुणवत्ता और शानदार पिक्चर क्वालिटी के लिए जाना जाता है।

Image Credit : Adobe Stock

ऑपरेटिंग सिस्टम

Android TV: गूगल प्ले स्टोर और लाखों एप्स का सपोर्ट।
WebOS (LG): उपयोग में आसान।
Tizen OS (Samsung): शानदार परफॉर्मेंस।

Image Credit : अमर उजाला

कनेक्टिविटी ऑप्शन

HDMI पोर्ट: गेमिंग कंसोल, लैपटॉप और साउंडबार कनेक्ट करने के लिए।
USB पोर्ट: पेन ड्राइव और अन्य डिवाइस जोड़ने के लिए।
Wi-Fi और Bluetooth: वायरलेस कनेक्शन के लिए आवश्यक।

Image Credit : अमर उजाला

ऑडियो क्वालिटी

टीवी की ऑडियो क्वालिटी पर ध्यान दें। बेहतर साउंड के लिए साउंडबार या होम थिएटर सिस्टम का उपयोग करें।

Image Credit : Adobe Stock

ब्रांड्स का चयन

विश्वसनीय ब्रांड चुनें जो अच्छी वारंटी और ग्राहक सेवा प्रदान करता हो। वारंटी की अवधि की जांच करना न भूलें।
 

Image Credit : Adobe Stock

बजट

अपने बजट के अनुसार विकल्पों का चयन करें। विभिन्न ब्रांड और मॉडल में कीमतों में भिन्नता होती है, इसलिए अपने बजट के अनुसार सही विकल्प चुनें।

Image Credit : Adobe Stock

स्मार्टफोन में आज ही ऑन कर लें ‘भूकंप अलर्ट’

अमर उजाला
Read Now