अमर उजाला
Sun, 14 September 2025
अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपनी फेस्टिव सीजन सेल का ऐलान कर दिया है। इसमें ग्राहकों को भारी डिस्काउंट में खरीदारी करने का मौका मिलता है।
हालांकि, सेल में कई बार ग्राहकों को नकली, खराब या इस्तेमाल किए गए पुराने फोन डिलीवर कर दिए जाते हैं।
पहले भी कई खरीदारों ने शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें ओरिजनल जैसा दिखने वाला नकली फोन या खराब डिवाइस मिला।
अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में नया फोन खरीदने जा रहे हैं तो यहां जानिए की असली फोन की पहचान कैसे करते हैं।
हर नए मोबाइल फोन के बॉक्स और डिवाइस में IMEI नंबर का स्टीकर लगा होता है। अगर नए फोन के बॉक्स या डिवाइस पर न हो समझ जाएं कि कुछ गड़बड़ है।
Sanchar Saathi Portal पर जाकर आप वेरिफाई कर सकते हैं कि फोन पर दिया गया IMEI नंबर असली है या नकली।
इसके लिए sancharsaathi.gov.in पर जाकर ‘Citizen Centric Services’ सेक्शन में ‘Know Your Mobile (KYM)’ ऑप्शन चुनना होता है।
इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज कर OTP वेरिफाई करना पड़ता है। IMEI नंबर डालते ही फोन की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी।
इसे अपने फोन के मॉडल, कंपनी और स्टोरेज से मैच करके देखें। यानी अगर आपका स्मार्टफोन नकली होगा तो उसकी हकीकत तुरंत सामने आ जाएगी।
अब चोरी के फोन खुद लौट रहे हैं घर! ये तकनीक बनी कारगर