अमर उजाला
Tue, 2 September 2025
जैसे आप घर का दरवाजा लॉक करते हैं, वैसे ही Google अकाउंट में लॉगिन डिवाइस चेक करना भी जरूरी है।
सिर्फ हैकर्स ही नहीं, कभी-कभी जान-पहचान वाले भी आपकी ईमेल और फोटोज देखने की कोशिश कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं गूगल अकाउंट में लॉगइन डिवाइस चेक करने के तरीके।
ब्राउजर पर जाएं और google.com/devices सर्च करें। पासवर्ड डालकर लॉगइन करने के बाद यहां आपको उन सभी डिवाइस की लिस्ट मिलेगी जिनसे आपका अकाउंट लॉगइन है।
Google App खोलें और प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें। “Manage Accounts On This Device” चुनें। यहां आपको सभी एप्स की लिस्ट दिखेगी जिसमें आपने Google Account से लॉगइन किया है।
अगर अनजान डिवाइस मिले तो तुरंत उस डिवाइस को Sign Out करें या Remove App सिलेक्ट कर एप को हटाएं। अपना पासवर्ड जरूर बदलें और सिक्योरिटी अलर्ट्स ऑन रखें।
पुरानी या अनजान एप्स भी रिस्क बन सकती हैं। समय-समय पर इन एप्स को अकाउंट से हटाना जरूरी है।
SMS नकली है या असली! इन कोड्स से होगा खुलासा