अपने पुराने फोन से ये डिलीट किए बिना मत बेचना

अमर उजाला

Thu, 7 August 2025

Image Credit : अमर उजाला

कई लोग पुराने फोन को बेच कर नया फोन खरीदते हैं, लेकिन वे कुछ चीजों को फोन से हटाना भूल जाते हैं।
 

Image Credit : Adobe Stock

इससे आपके फोन में पहले से मौजूद फोटो, वीडियो और फाइल्स के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है।

Image Credit : Adobe Stock

अगर आप भी पुराना फोन बेचने की सोच रहे हैं तो इन चीजों को फोन से रिमूव करना न भूलें...
 

Image Credit : Adobe Stock

डेटा का बैकअप लें

अपने फोन का सारा डेटा जैसे फ़ोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, आदि किसी सुरक्षित जगह जैसे कंप्यूटर या क्लाउड स्टोरेज में सेव कर लें।
 

Image Credit : FREEPIK

सभी खातों से लॉग आउट करें

अपने Google, सोशल मीडिया, और अन्य सभी खातों से फोन को लॉग आउट कर दें।
 

Image Credit : AI

फोन को फ़ैक्ट्री रीसेट करें

फोन को फैक्ट्री रीसेट करने से आपके फोन का सारा डेटा मिट जाएगा और यह फैक्ट्री सेटिंग पर वापस आ जाएगा।
 

Image Credit : AI

सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड निकालें

फोन में मौजूद सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकालकर अपने पास रख लें।
 

Image Credit : FREEPIK

चार्जर, बॉक्स और बिल रखें

पुराने फोन के साथ मिलने वाले चार्जर, बॉक्स और बिल को भी संभालकर रखें, इससे फोन बेचने में आसानी होगी।
 

Image Credit : अमर उजाला

भरोसेमंद प्लेटफॉर्म का उपयोग करें

फोन बेचने के लिए हमेशा किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म जैसे Cashify, Amazon या Flipkart का उपयोग करें। 
 

Image Credit : FREEPIK

एक क्लिक में पढ़ सकते है डिलीट हुए WhatsApp मैसेज

FREEPIK
Read Now