अमर उजाला
Thu, 7 August 2025
कई लोग पुराने फोन को बेच कर नया फोन खरीदते हैं, लेकिन वे कुछ चीजों को फोन से हटाना भूल जाते हैं।
इससे आपके फोन में पहले से मौजूद फोटो, वीडियो और फाइल्स के लीक होने का खतरा बढ़ जाता है।
अपने फोन का सारा डेटा जैसे फ़ोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट्स, आदि किसी सुरक्षित जगह जैसे कंप्यूटर या क्लाउड स्टोरेज में सेव कर लें।
अपने Google, सोशल मीडिया, और अन्य सभी खातों से फोन को लॉग आउट कर दें।
फोन को फैक्ट्री रीसेट करने से आपके फोन का सारा डेटा मिट जाएगा और यह फैक्ट्री सेटिंग पर वापस आ जाएगा।
फोन में मौजूद सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को निकालकर अपने पास रख लें।
पुराने फोन के साथ मिलने वाले चार्जर, बॉक्स और बिल को भी संभालकर रखें, इससे फोन बेचने में आसानी होगी।
फोन बेचने के लिए हमेशा किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म जैसे Cashify, Amazon या Flipkart का उपयोग करें।
एक क्लिक में पढ़ सकते है डिलीट हुए WhatsApp मैसेज