स्लो स्मार्टफोन को ऐसे बनाएं सुपरफास्ट

अमर उजाला

Sat, 19 October 2024

Image Credit : FREEPIK

कैश डेटा क्लियर करें

एप्लिकेशन का कैश डेटा समय के साथ जमा हो जाता है और सिस्टम को धीमा कर सकता है। इसे सेटिंग्स > स्टोरेज > कैश डेटा पर जाकर क्लियर करें।

Image Credit : अमर उजाला

अनावश्यक एप्स को हटाएं

आपके डिवाइस में जितनी ज्यादा एप्स होंगी, उतना ही सिस्टम पर लोड बढ़ेगा। उन एप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करें जिनका आप उपयोग नहीं करते।

Image Credit : अमर उजाला

एप्लिकेशन अपडेट करें

पुराने एप्स में बग्स या धीमी परफॉर्मेंस हो सकती है। हमेशा अपने एप्लिकेशन और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें ताकि सुधारित फीचर्स और स्पीड बढ़ाई जा सके।

Image Credit : FREEPIK

एनिमेशन इफेक्ट्स को बंद करें

एंड्रॉयड में ग्राफिकल एनिमेशन होते हैं जो फोन को धीमा कर सकते हैं।

Image Credit : FREEPIK

ऑटो-सिंक बंद करें

ऑटो-सिंक आपके फोन पर कई एप्स को बैकग्राउंड में डेटा सिंक करने देता है, जिससे फोन धीमा हो सकता है। सेटिंग्स > अकाउंट्स > ऑटो-सिंक डेटा बंद करें।

Image Credit : FREEPIK

बैकग्राउंड एप्स बंद करें

मल्टीटास्किंग के कारण बैकग्राउंड में कई एप्स चलते रहते हैं, जो रैम का उपयोग करते हैं। इन एप्स को सेटिंग्स > बैटरी > बैकग्राउंड प्रोसेस लिमिट को सेट करें।

Image Credit : अमर उजाला

लॉन्चर बदलें

कभी-कभी डिफॉल्ट लॉन्चर फोन को धीमा कर सकता है। आप हल्के और तेज लॉन्चर (जैसे Nova Launcher) का उपयोग कर सकते हैं।

Image Credit : FREEPIK

लाइट वर्जन एप्स का उपयोग करें

फेसबुक, मैसेंजर, गूगल आदि जैसे एप्स के लाइट वर्जन उपलब्ध होते हैं, जो कम रैम और स्टोरेज का उपयोग करते हैं।

Image Credit : FREEPIK

फोन को रीबूट करें

कभी-कभी, लंबे समय तक फोन बंद न करने से यह धीमा हो जाता है। सप्ताह में एक बार अपने फोन को रीस्टार्ट करना अच्छा होता है।

Image Credit : FREEPIK

Facebook Tips: मेमोरीज को ऐसे करें Hide

अमर उजाला
Read Now