अमर उजाला
Wed, 3 April 2024
स्कैमर्स बिजली विभाग के नाम से फर्जी, "बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काटा जा रहा है।" का मैसेज भेज रहे हैं।
इस मैसेज के साथ एक लिंक भी मिलता है, जिसमें लिखा होता है कि बिजली कनेक्शन काटने से रोकने के लिए इस लिंक पर जाकर पेमेंट करें।
दरअसल, यह नए तरीके का स्कैम है और आपके लिंक पर क्लिक करते ही आपके साथ स्कैम हो सकता है।
हाल ही में पश्चिम गोदावरी जिले के एक शख्स को इसी स्कैम से 1.85 लाख रुपये का चूना लगाया गया है।
चुपके से ऐसे देखें किसी का WhatsApp स्टेटस, उसे पता भी नहीं चलेगा