अमर उजाला
Mon, 6 October 2025
फ्लाइट मोड सिर्फ हवाई जहाज में उड़ते समय ही काम नहीं आता, बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में भी इसके कई चौंकाने वाले फायदे हैं।
जैसे ही आप फ्लाइट मोड ऑन करते हैं, मोबाइल का नेटवर्क, वाई-फाई और ब्लूटूथ एक साथ बंद हो जाते हैं। इससे फोन में सभी तरह की कनेक्टिविटी टेंपरेरी तौर पर रुक जाती है।
फ्लाइट मोड ऑन करने से फोन की बैकग्राउंड एक्टिविटीज रुक जाती हैं। इससे बैटरी पर कम लोड पड़ता है और वह लंबे समय तक चलती है। यह बैटरी सेवर की तरह काम करता है।
अगर आपको फोन जल्दी चार्ज करना है तो फ्लाइट मोड ऑन कर दें। इससे नेटवर्क और वाई-फाई जैसी प्रोसेस बंद हो जाती हैं, जिससे चार्जिंग स्पीड तेज हो जाती है।
नोटिफिकेशन, कॉल्स और सोशल मीडिया से ब्रेक चाहिए? तो फ्लाइट मोड ऑन करें। इससे सभी नोटिफिकेशन रुक जाते हैं और आपको मिलती है डिजिटल शांति।
जब बच्चे फोन मांगें तो उन्हें देने से पहले फ्लाइट मोड ऑन कर दें। इससे वे किसी को कॉल नहीं लगा पाएंगे और इंटरनेट पर गलत कंटेंट से भी दूर रहेंगे।
Tech Tips: लैपटॉप पर ब्लू लाइट एक्सपोजर कैसे करें कम?