अमर उजाला
Mon, 31 March 2025
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले देशभर में बढ़ रहे हैं और साइबर अपराधी इसके लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं।
अब सरकारी नौकरी देने के नाम पर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है।
नौकरी चाहने वालों को लालच देने के लिए सर्व शिक्षा अभियान के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई है, जो देखने में असली लगती है।
सरकारी नौकरी के नाम पर लोगों को फंसाने के लिए साइबर अपराधियों ने शिक्षा मंत्रालय की योजनाओं से मिलते-जुलते नामों से कई फर्जी वेबसाइट्स बनाई हैं।
इनमें www.sarvashiksha.online, https://samagra.shikshaabhiyan.co.in, https://shikshaabhiyan.org.in. जैसी फर्जी वेबसाइट्स बनाई गई हैं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फर्जी जॉब पोस्ट कर लोगों को फंसाया जाता है।
इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए वेबसाइट को बारीकी से देखने की जरूरत है। सरकारी वेबसाइटों डोमेन के अंत में '.gov.in' या '.nic.in' होते हैं।
इसकी जगह अगर वेबसाइट में '.online', '.org.in' या '.co.in' जैसे शब्द हों तो यह धोखाधड़ी होने का संकेत देता है।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें और धोखाधड़ी होने पर साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करें।
ये संकेत बताते हैं कि आपके लैपटॉप में वायरस है