अमर उजाला
Tue, 17 June 2025
आज के समय में हम सभी के घरों में फ्रिज मौजूद हैं, लेकिन बहुत से लोग इसका सही से इस्तेमाल नहीं करते हैं।
बता दें कि बहुत से लोगों को पता ही नहीं है कि फ्रिज को कितने नंबर पर यूज करना चाहिए ताकि फल और सब्जियां हफ्तो तक फ्रेश रहे।
हम सभी के घरों में फ्रिज मौजूद है जिसमें हम लोग खाने-पीने की चीजें रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्रिज को कितने तापमान पर यूज करना बेस्ट होता है?
दरअसल फ्रिज को 1 डिग्री से लेकर 5 डिग्री तक सेट किया जा सकता है। हालांकि कुछ फ्रिज में नंबर के बदले सिर्फ Low, Medium और High लिखा होता है।
बता दें कि खाना और सब्जियों को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए फ्रिज को हमेशा 3-4 नंबर पर या यूज करना चाहिए।
अगर आपके फ्रिज में नंबर नहीं दिया हुआ है तो आपको Medium पर फ्रिज का इस्तेमाल करना चाहिए।
दरअसल फ्रिज को Medium तापमान पर यूज करने से इसमें रखी फल सब्जियां लंबे समय तक फ्रेश रहती हैं, जिस कारण इन्हें यूज करना आसान होता है।
डायरेक्ट कूल या फ्रॉस्ट फ्री? कौन सा फ्रीज है ज्यादा बेहतर?