अमर उजाला
Fri, 5 September 2025
प्राकृतिक आपदाओं को टालना लगभग नामुमकिन है। ये अचानक से आती हैं और हजारों-लाखों जिंदगियों को बदलकर चली जाती हैं।
प्राकृतिक आपदाओं को टाला नहीं जा सकता। ये अचानक से आती हैं और हजारों-लाखों जिंदगियों को बदलकर चली जाती हैं।
लेकिन एंड्रॉयड फोन में एक ऐसा फीचर मिलता है, जो भूकंप आने की स्थिति में यूजर को पहले अलर्ट कर देता है। आइए जानते हैं...
एंड्रॉयड पर भूकंप के अलर्ट की शुरुआत 2020 में हुई थी, जब गूगल ने इस फीचर का ऐलान किया था।
गूगल का कहना है कि 2020 में लॉन्च होने के बाद से अब तक यह 2,000 से अधिक भूकंप का पता लगा चुका है।
अधिकतर स्मार्टफोन में एक्सलेरोमीटर लगे होते हैं। ये छोटे सेंसर होते हैं, जो फोन को रोटेट करने पर स्क्रीन का ओरिएंटेशन बदलने में काम आते हैं।
गूगल इन्ही एक्सलेरोमीटर को यूज कर उन्हें मिनी सेस्मोमीटर बना देती हैं, जो भूकंप की झटकों को डिटेक्ट कर सकते हैं।
एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यह फीचर डिफॉल्ट तौर पर ही इनेबल होता है। अगर आपके फोन में इनेबल नहीं है तो सेटिंग में जाएं और सेफ्टी एंड इमरजेंसी सेक्शन खोलें।
यहां अर्थक्वेक अलर्ट्स को सेलेक्ट कर टॉगल को ऑन कर दें। अलर्ट पाने के लिए आपको लोकेशन और इंटरनेट एक्सेस को इनेबल रखना होगा।
कोई और तो यूज नहीं कर रहा आपका Google अकाउंट? झटपट करें चेक!