कम बिजली में कैसे मिलेगी एसी की ज्यादा कूलिंग

अमर उजाला

Tue, 30 April 2024

Image Credit : Freepik

देश के अधिकतर राज्यों में मई से जुलाई तक काफी भीषण गर्मी पड़ती है। ऐसे में इससे बचने के लिए लोग एसी का सहारा लेते हैं। 

Image Credit : Freepik

अगर आप गर्मी में पंखे और कूलर से ज्यादा एसी का इस्तेमाल करेंगे तो बिजली का बिल अधिक आएगा। 

Image Credit : Freepik

एसी चलाने से बिजली का बिल अधिक आता है, इसके पीछे एक बड़ी वजह है कि ज्यादातर राज्यों में बिजली का रेट ज्यादा है। 

Image Credit : Freepik

कम बिजली में एसी से बेहतर कूलिंग लेनी है तो एसी को 24 से 25 डिग्री पर सेट करें। इससे एसी अच्छी कूलिंग देगा और बिजली भी कम खर्च होगी। 

Image Credit : Freepik

एसी बेहतर कूलिंग दें, इसके लिए जरूरी है कि एसी का फिल्टर साफ हो और सही से काम करें। एयर फिल्टर को साफ करने से अच्छी कूलिंग मिलती है और बिजली भी कम लगती है।

Image Credit : Freepik

एसी को एनर्जी सेविंग मोड में सेट करें। ऐसा करने पर एसी का कंप्रेसर अपने आप स्टार्ट और बंद होता रहेगा। इससे बिजली की बचत होगी। साथ ही एसी भी बेहतर कूलिंग देगा। 

Image Credit : Freepik

व्हाट्सएप वीडियो कॉल स्कैम से बचने के आसान टिप्स

Freepik
Read Now