अमर उजाला
Wed, 28 May 2025
गूगल क्रोम का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंटरनेट ब्राउजर है।
मोबाइल से लेकर डेस्कटॉप तक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें इसके बेस्ट ट्रिक मालूम है। आइए जानते हैं..
जिस वेबपेज को बाद में पढ़ना चाहते हैं, उसे Ctrl + S दबाकर सेव कर लें। बाद में बिना इंटरनेट के उस फाइल को खोलें और वेबपेज एक्सेस करें।
आपको किसी भी पूरे वेबपेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इसके लिए पेज खोलें और F12 दबाएं या Ctrl + Shift + I दबाकर Developer Tools खोलें।
Ctrl + Shift + P दबाएं और "Screenshot" टाइप करें। "Capture full-size screenshot" चुनें और स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा।
Ctrl + Shift + D दबाएं। सभी खुले टैब्स को एक फोल्डर में बुकमार्क कर लें। जब दोबारा उन टैब्स को खोलना हो, तो बुकमार्क से उस फोल्डर को खोलें।
अगर आपका ब्राउजर स्लो हो रहा है या ज्यादा CPU इस्तेमाल कर रहा है, तो आप क्रोम का टास्क मैनेजर इस्तेमाल करके यह देख सकते हैं कि कौन-सा टैब या एक्सटेंशन ज्यादा मेमोरी ले रहा है।
इसके लिए Shift + Esc दबाएं। इससे Chrome Task Manager खुलेगा, जहां आप देख सकते हैं कि कौन-सा टैब या एक्सटेंशन ज्यादा RAM और CPU उपयोग कर रहा है।
बिना माउस आप टैब्स में स्विच कर सकते हैं। Ctrl + Tab- अगले टैब के लिए, Ctrl + Shift + Tab- पिछले टैब के लिए, Ctrl + 1 से Ctrl + 9- किसी भी नंबर के टैब पर डायरेक्ट स्विच करें।
ब्रांडेड कूलर खरीदें या लोकल, जाने किसमें है ज्यादा फायदा?