जिंदगी आसान बनाने वाले गूगल क्रोम के 5 बेहतरीन शॉर्टकट्स

अमर उजाला

Wed, 28 May 2025

Image Credit : Adobe Stock

गूगल क्रोम का इस्तेमाल आज हर कोई कर रहा है। यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंटरनेट ब्राउजर है।

Image Credit : Adobe Stock

मोबाइल से लेकर डेस्कटॉप तक लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग हैं जिन्हें इसके बेस्ट ट्रिक मालूम है। आइए जानते हैं..

Image Credit : FREEPIK

जिस वेबपेज को बाद में पढ़ना चाहते हैं, उसे Ctrl + S दबाकर सेव कर लें। बाद में बिना इंटरनेट के उस फाइल को खोलें और वेबपेज एक्सेस करें।

Image Credit : FREEPIK

आपको किसी भी पूरे वेबपेज का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। इसके लिए पेज खोलें और F12 दबाएं या Ctrl + Shift + I दबाकर Developer Tools खोलें।

Image Credit : Adobe Stock

Ctrl + Shift + P दबाएं और "Screenshot" टाइप करें। "Capture full-size screenshot" चुनें और स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा।

Image Credit : Adobe Stock

Ctrl + Shift + D दबाएं। सभी खुले टैब्स को एक फोल्डर में बुकमार्क कर लें। जब दोबारा उन टैब्स को खोलना हो, तो बुकमार्क से उस फोल्डर को खोलें।

Image Credit : Adobe Stock

अगर आपका ब्राउजर स्लो हो रहा है या ज्यादा CPU इस्तेमाल कर रहा है, तो आप क्रोम का टास्क मैनेजर इस्तेमाल करके यह देख सकते हैं कि कौन-सा टैब या एक्सटेंशन ज्यादा मेमोरी ले रहा है।

Image Credit : अमर उजाला

इसके लिए Shift + Esc दबाएं। इससे Chrome Task Manager खुलेगा, जहां आप देख सकते हैं कि कौन-सा टैब या एक्सटेंशन ज्यादा RAM और CPU उपयोग कर रहा है।

Image Credit : अमर उजाला

बिना माउस आप टैब्स में स्विच कर सकते हैं। Ctrl + Tab- अगले टैब के लिए, Ctrl + Shift + Tab- पिछले टैब के लिए, Ctrl + 1 से Ctrl + 9- किसी भी नंबर के टैब पर डायरेक्ट स्विच करें।

Image Credit : Freepik

ब्रांडेड कूलर खरीदें या लोकल, जाने किसमें है ज्यादा फायदा?

Freepik
Read Now