AI की मदद से ऐसे बनाएं शानदार तस्वीरें

अमर उजाला

Sun, 29 October 2023

Image Credit : सोशल मीडिया
यदि आप एआई की मदद से फोटो बनाना चाहते हैं तो Microsoft Bing AI के इमेज जेनरेटर DALL-E की मदद से आप फोटो तैयार कर सकते हैं।
Image Credit : सोशल मीडिया

सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट Bing AI की साइट www.bing.com/create पर जाना है और लॉगिन करना है।

Image Credit : अमर उजाला

अब इमेज जेनरेटर सेक्शन पर क्लिक करें। इसके बाद एक चैट बॉक्स खुलेगा जिसमें आपको यह बताना होगा कि आप किस तरह की फोटो बनाना चाहते हैं।

Image Credit : सोशल मीडिया

उदाहरण के तौर पर आप उसे एक खूबसूरत पार्क लिखकर कमांड दे सकते हैं। ध्यान दें कि आपको अंग्रेजी में कमांड देना है।

Image Credit : सोशल मीडिया
इसके बाद Bing AI इमेज जेनरेटर आपको कई तस्वीरों को दिखाएगा, जो आपको पसंद है उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Image Credit : सोशल मीडिया

बता दें कि जितनी सटीक आपकी कमांड होगी फोटो की क्वालिटी और परफेक्शन उतना ही सटीक होगा। 

Image Credit : सोशल मीडिया

खो गया है Pan Card! ऐसे करें ई-पैन डाउनलोड

Amar Ujala
Read Now