अमर उजाला
Mon, 5 May 2025
बहुत सारे लोगों का मानना है कि अगर YouTube पर सफलता पानी है, तो कैमरे के सामने आना ही पड़ेगा। लेकिन ये सोच अब पुरानी हो चुकी है।
अब बिना चेहरा दिखाए भी आप लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं और शानदार कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसै?
यूट्यूब बर कंटेंट ट्रेंड करता है। अगर आपके कंटेंट में वैल्यू है, तो फेस दिखाएं या नहीं, लोग आपके वीडियोज जरूर देखेंगे।
ऐसे बहुत से चैनल्स हैं जो बिना किसी फेस रिवील के लाखों सब्सक्राइबर्स बना चुके हैं और हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं।
आप मूवीज के एक्सप्लेनेशन, मोटिवेशनल स्टोरीज, थॉट्स या लाइफ चेंजिंग एक्सपीरियंस पर वीडियोज बना सकते हैं।
आप एक खास टॉपिक जैसे अंतरिक्ष, जानवर, या हॉरर फैक्ट्स को चुन सकते हैं और उसी पर वीडियोज बना सकते हैं।
फेसबुक, इंस्टाग्राम, करियर ग्रोथ, डिजिटल मार्केटिंग या अर्निंग टिप्स पर जानकारी देने वाले वीडियोज बनाकर कमाई की जा सकती है।
Photoshop, Excel, गेमिंग अन्य कोई भी स्किल को सिखाने वाला ट्यूटोरियल चैनल बना सकते हैं।
बिना इंटरनेट भी देख सकते हैं Youtube के वीडियोज, तरीका जानें