अमर उजाला
Tue, 16 May 2023
सरकार ने आज Sanchar Sathi Portal को लॉन्च किया है।
पोर्टल आम लोगों के लिए 17 मई से शुरू होगा। फोन को खोजने के लिए आपको Sanchar Sathi Portal पर जाना है।
अब आपको फोन से संबंधित जानकारी देनी होगी। जैसे मॉडल नंबर, कंपनी, IMEI नंबर आदि।
सभी जानकारी देने के बाद CEIR आपके फोन को ट्रैकिंग पर डाल देगी। इसके बाद जैसे ही आपके फोन में कोई दूसरा सिम यूज होगा, उसकी लोकेशन ट्रैक हो जाएगी।
इस पोर्टल की मदद अब तक 2.43 लाख फोन को ट्रैक किया जा चुका है।
ऐसे Lock करें WhatsApp Chat