IRCTC एप से ऐसे ढूंढे खाली सीट, सफर हो जाएगा आसान

अमर उजाला

Mon, 2 October 2023

Image Credit : @IndianRailway

यदि आप ट्रेन में सफर कर रहे हैं और आपके पास कंफर्म टिकट नहीं है तो आप IRCTC एफ की मदद से आसानी से ट्रेन में खाली सीट चेक कर सकते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

खाली सीट चेक करने के लिए IRCTC वेबसाइट या एप पर जाएं।

Image Credit : IRCTC

मेन पेज पर जाएं और यहां से Charts/Vacancy नाम वाले ऑप्शन पर टैप करें।

Image Credit : अमर उजाला

इसके बाद रिजर्वेशन चार्ट खुल जाएगा। पहले बॉक्स में ट्रेन का नाम/नंबर और दूसरे बॉक्स में बोर्डिंग स्टेशन एंटर करें।
 

Image Credit : अमर उजाला
अब Get Train Chart पर क्लिक करें। इसमें आपको खाली सीटों की जानकारी मिल जाएगी।
Image Credit : सोशल मीडिया

लैपटॉप खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान, पछताना नहीं पड़ेगा

iStock
Read Now