Facebook Tips: मेमोरीज को ऐसे करें Hide

अमर उजाला

Fri, 18 October 2024

Image Credit : अमर उजाला

वैसे तो फेसबुक मेमोरीज को लोगों को उनकी यादें ताजा करने के लिए पेश किया गया था लेकिन कई बार जख्मों को हरा भी कर देता है।

Image Credit : FREEPIK

यदि आप अपनी फेसबुक मेमोरीज को हाइड या बंद करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।

Image Credit : FREEPIK

सबसे पहले अपने फेसबुक एप को ओपन करें और मैन्यू बटन पर क्लिक करें।

Image Credit : FREEPIK

अब आपको नीचे की ओर Memories का विकल्प दिख रहा होगा।

Image Credit : अमर उजाला

Memories पर क्लिक करें। अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे।

Image Credit : अमर उजाला

ऑल मेमोरी पर क्लिक करने के बाद आपको सभी मेमोरीज दिखेंगी, हाईलाइट्स पर क्लिक करने के बाद वही मेमोरीज दिखेंगी जिन्हें आपने हाईलाइट में एड किया होगा।

Image Credit : social media

तीसरा ऑप्शन नॉन का होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको कोई भी मेमोरीज नहीं दिखेगी। इसके नीचे आपको हाइड मेमोरीज का ऑप्शन दिखेगा। 

Image Credit : अमर उजाला

इसमें से पिपल के विकल्प को चुनकर आप उस शख्स से जुड़ी मेमोरीज को हाइड कर सकते हैं जिसे आप नहीं देखना चाहते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

बैन हो गया है WhatsApp अकाउंट तो घबराएं नहीं, ये काम करें

FREEPIK
Read Now