अमर उजाला
Fri, 18 October 2024
वैसे तो फेसबुक मेमोरीज को लोगों को उनकी यादें ताजा करने के लिए पेश किया गया था लेकिन कई बार जख्मों को हरा भी कर देता है।
यदि आप अपनी फेसबुक मेमोरीज को हाइड या बंद करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है।
सबसे पहले अपने फेसबुक एप को ओपन करें और मैन्यू बटन पर क्लिक करें।
अब आपको नीचे की ओर Memories का विकल्प दिख रहा होगा।
Memories पर क्लिक करें। अब आपको तीन विकल्प मिलेंगे।
ऑल मेमोरी पर क्लिक करने के बाद आपको सभी मेमोरीज दिखेंगी, हाईलाइट्स पर क्लिक करने के बाद वही मेमोरीज दिखेंगी जिन्हें आपने हाईलाइट में एड किया होगा।
तीसरा ऑप्शन नॉन का होगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको कोई भी मेमोरीज नहीं दिखेगी। इसके नीचे आपको हाइड मेमोरीज का ऑप्शन दिखेगा।
इसमें से पिपल के विकल्प को चुनकर आप उस शख्स से जुड़ी मेमोरीज को हाइड कर सकते हैं जिसे आप नहीं देखना चाहते हैं।
बैन हो गया है WhatsApp अकाउंट तो घबराएं नहीं, ये काम करें