कोई नहीं देख पाएगा आपका Password, फोन में जल्दी से ऑन कर लें ये सेटिंग

अमर उजाला

Wed, 2 April 2025

Image Credit : Freepik

पासवर्ड टाइप करते समय स्क्रीन पर अक्षर दिखने लगते हैं जिसके वजह से आपको फोन को हाइड करना पड़ता है।

Image Credit : FREEPIK

आज हम आपको ऐसा ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप पासवर्ड टाइप भी कर लेंगे और दूसरों को पता भी नहीं चलेगा।
 

Image Credit : Freepik

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन की Settings में जाना होगा।
 

Image Credit : Freepik

इसके बाद Privacy या Security सेक्शन में जाना होगा।
 

Image Credit : Freepik

यहां आपको ‘Show password’ या ‘Password visibility’ नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
 

Image Credit : Freepik

इस ऑप्शन में जाने के बाद आपको टॉगल ऑफ (Turn Off) पर क्लिक करना होगा।
 

Image Credit : Freepik

ध्यान रखें की पासवर्ड सेट करते समय हमेशा बड़े और छोटे अक्षर, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करें।
 

Image Credit : FREEPIK

सावधान! सरकारी नौकरी के नाम पर चल रही नए तरह की ऑनलाइन ठगी

अमर उजाला
Read Now