Tech Tips: लैपटॉप पर ब्लू लाइट एक्सपोजर कैसे करें कम?

अमर उजाला

Wed, 17 September 2025

Image Credit : Adobe Stock

ब्लू लाइट है हानिकारक

लैपटॉप से निकलने वाली ब्लू लाइट आंखों को नुकसान पहुंचाता है। इसके ज्यादा एक्सपोजर से नींद की गड़बड़ी और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं। लंबे समय तक स्क्रीन पर रहने वाले लोगों के लिए इसे कम करना जरूरी है।

Image Credit : AI

स्क्रीन सेटिंग्स एडजस्ट करें

लैपटॉप में नाइट मोड या ब्लू लाइट फिल्टर का विकल्प आता है। इसे ऑन करने से स्क्रीन का कलर टेम्परेचर बदलकर ब्लू लाइट कम हो जाती है।

Image Credit : Freepik

ब्लू लाइट ब्लॉकिंग चश्मा

ये खास लेंस वाले चश्मे ब्लू लाइट को काफी हद तक रोकते हैं। अलग-अलग स्टाइल और कीमत में उपलब्ध, ये आंखों की थकान कम करते हैं और फोकस बेहतर बनाते हैं।

Image Credit : Adobe Stock

नियमित ब्रेक लें

20-20-20 नियम अपनाएं। हर 20 मिनट बाद, 20 फीट दूर किसी वस्तु को कम से कम 20 सेकंड तक देखें। यह आंखों को आराम देता है और थकान घटाता है।

Image Credit : Freepik

ब्लू लाइट फिल्टरिंग सॉफ्टवेयर

ऐसे एप्स इंस्टॉल करें जो ब्लू लाइट को फिल्टर करता है। इनमें ब्रेक रिमाइंडर और ऑटोमेटिक ब्राइटनेस एडजस्टमेंट जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी होती हैं।

Image Credit : Freepik

लाइटिंग कंडीशंस सुधारें

कमरे की रोशनी संतुलित रखें। मॉनिटर के पीछे लैंप लगाने से स्क्रीन पर ग्लेयर और रिफ्लेक्शन कम होता है, जिससे आंखों पर दबाव घटता है।

Image Credit : Adobe Stock

Tech Tips: सेल में मिल सकते हैं नकली स्मार्टफोन, ऐसे करें असली की पहचान

FREEPIK
Read Now