अमर उजाला
Mon, 24 February 2025
अगर आपके पास एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF फाइल है और आप उसका पासवर्ड हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं।
किसी भी PDF फाइल से पासवर्ड हटाने के लिए आप Smallpdf, iLovePDF जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।
ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाएं। अपनी पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF अपलोड करें। पासवर्ड दर्ज करें और ‘Unlock’ या ‘Remove Password’ पर क्लिक करें।
नई अनलॉक की गई PDF डाउनलोड करें, हालांकि इन वेबसाइट पर डाटा लीक होने का खतरा रहता है।
इसके लिए Google Chrome खोलें। पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF को Chrome में ड्रैग और ड्रॉप करें।
PDF खोलने के लिए पासवर्ड डालें। अब Ctrl + P (Windows) या Cmd + P (Mac) दबाएं।
‘Destination’ में Save as PDF चुनें और Save पर क्लिक करें। नई PDF सेव हो जाएगी, जिसमें पासवर्ड नहीं होगा।
नहीं होंगे हैकिंग के शिकार, WhatsApp में कर दें यह सेटिंग