PDF डॉक्यूमेंट से पासवर्ड कैसे हटाएं?

अमर उजाला

Mon, 24 February 2025

Image Credit : अमर उजाला

अगर आपके पास एक पासवर्ड प्रोटेक्टेड PDF फाइल है और आप उसका पासवर्ड हटाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ आसान तरीके हैं।

Image Credit : अमर उजाला

ऑनलाइन टूल्स

किसी भी PDF फाइल से पासवर्ड हटाने के लिए आप Smallpdf, iLovePDF जैसी वेबसाइट की मदद ले सकते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

ऊपर दिए गए किसी भी वेबसाइट पर जाएं। अपनी पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF अपलोड करें। पासवर्ड दर्ज करें और ‘Unlock’ या ‘Remove Password’ पर क्लिक करें।

Image Credit : अमर उजाला

नई अनलॉक की गई PDF डाउनलोड करें, हालांकि इन वेबसाइट पर डाटा लीक होने का खतरा रहता है।

Image Credit : अमर उजाला

गूगल क्रोम ब्राउजर

अगर आपके पास कंप्यूटर पर Google Chrome है, तो आप आसानी से पासवर्ड हटा सकते हैं।

Image Credit : Adobe Stock

इसके लिए Google Chrome खोलें। पासवर्ड-प्रोटेक्टेड PDF को Chrome में ड्रैग और ड्रॉप करें।

Image Credit : Adobe Stock

PDF खोलने के लिए पासवर्ड डालें। अब Ctrl + P (Windows) या Cmd + P (Mac) दबाएं। 

Image Credit : FREEPIK

‘Destination’ में Save as PDF चुनें और Save पर क्लिक करें। नई PDF सेव हो जाएगी, जिसमें पासवर्ड नहीं होगा।

Image Credit : Adobe Stock

नहीं होंगे हैकिंग के शिकार, WhatsApp में कर दें यह सेटिंग

FREEPIK
Read Now