बैन हो गया है WhatsApp अकाउंट तो घबराएं नहीं, ये काम करें

अमर उजाला

Thu, 17 October 2024

Image Credit : FREEPIK

कई बार व्हाट्सएप अकाउंट कंपनी की गलतफहमी के कारण बैन होते हैं तो कई बार यूजर्स की गलती के कारण।

Image Credit : FREEPIK

अगर आपका अकाउंट बैन कर दिया गया है तो आपको एप खोलने पर एक मैसेज दिखेगा।

Image Credit : अमर उजाला

किसी अकाउंट का स्पैम या धोखाधड़ी में शामिल होने पर उसे बैन किया जाता है।

Image Credit : FREEPIK

यदि आपका अकाउंट गलती से बैन किया गया है, तो नीचे की ओर अपील का भी ऑप्शन आ रहा होगा।
 

Image Credit : FREEPIK

अपील के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ईमेल का ऑप्शन आएगा।
 

Image Credit : FREEPIK

उसके बाद अपनी ई-मेल आईडी से जांच का अनुरोध करें पर टैप करें।
 

Image Credit : Freepik

जांच का अनुरोध करने पर आपके नंबर पर एक 6 अंकों वाला रजिस्ट्रेशन कोड आएगा।
 

Image Credit : FREEPIK

कोड डालने के बाद आप जांच का अनुरोध कर पाएंगे और इसके बाद आपके अकाउंट से बैन हट सकता है।

Image Credit : FREEPIK

YouTube चैनल को तेजी से हिट कराने वाले टॉप-10 टिप्स

FREEPIK
Read Now