अमर उजाला
Sat, 1 March 2025
कई बार इंटरनेट कनेक्शन कमजोर होने के कारण हम गूगल मैप्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, लेकिन आज के बाद ऐसा नहीं होगा।
आज हम आपको गूगल मैप्स को ऑफलाइन यानी बिना इंटरनेट इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे।
गूगल मैप्स एप खोलें और इंटरनेट से कनेक्ट रहें। सर्च बार में उस स्थान का नाम डालें, जिसका मैप आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
नीचे दिख रहे लोकेशन कार्ड पर टैप करें। ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स (⋮) पर टैप करें।
"ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें" विकल्प चुनें। अब स्क्रीन पर एक सेलेक्टेड एरिया दिखाई देगा।
"डाउनलोड" बटन पर टैप करें और मैप आपके डिवाइस में सेव हो जाएगा।
इसके बाद आप किसी भी समय बिना इंटरनेट कनेक्शन के बिना गूगल मैप्स एप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
सर्च बार में उस स्थान का नाम डालें, जिसका मैप पहले से डाउनलोड किया गया है। गूगल मैप्स आपको ऑफलाइन मोड में रास्ता दिखाएगा।
आधार को लॉक करना है बहुत जरूरी, UIDAI ने बताए तरीके