अमर उजाला
Sun, 31 August 2025
बैंक, सरकारी एजेंसियों या ऑफर्स के नाम पर ठग आपको SMS भेजते हैं। इनमें अक्सर फर्जी लिंक होते हैं।
TRAI के मुताबिक, हर SMS के अंत में एक कोड लिखा होता है। इस कोड से आप आसानी से समझ सकते हैं कि मैसेज किस कैटेगरी का है।
बैंकिंग ट्रांजेक्शन, OTP, अकाउंट अलर्ट जैसे असली सर्विस मैसेजेज के अंत में S लिखा मिलेगा।
सरकारी योजनाओं, अलर्ट्स या ऑफिशियल नोटिफिकेशन्स के अंत में G लिखा होता है। यह भरोसेमंद SMS होते हैं।
ऑफर्स, डिस्काउंट या किसी सर्विस के प्रमोशन के लिए आने वाले मैसेज में P लिखा मिलेगा।
अगर SMS में कोई कोड नहीं है, तो वह या तो पर्सनल मैसेज है या फिर स्कैम हो सकता है।
कोड-रहित SMS में लिंक दिखे तो उस पर क्लिक न करें। ये स्कैमर्स का जाल हो सकता है।
हर SMS को ध्यान से पढ़ें और उसके कोड से पहचानें। जागरूक रहें, ठगी से बचें!
iPhone से बेस्ट वीडियो शूट करने के 10 हैक्स