अमर उजाला
Wed, 13 August 2025
कई बार लोग लंबे समय तक रिचार्ज नहीं करवाते, जिससे उनका नंबर बंद हो जाता है।
ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर रिचार्ज न कराया जाए तो सिम कार्ड कितने दिन में बंद हो जाएगा?
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सिम कार्ड बंद होने को लेकर स्पष्ट दिशानिर्देश बनाए हैं।
रिचार्ज नहीं करने पर 15 दिन के भीतर आउटगोइंग कॉल और SMS बंद हो जाते हैं, लेकिन इनकमिंग कुछ समय तक मिलती रहती हैं।
अगर इसके बाद भी आप रिचार्ज नहीं कराते तो अगले चरण में इनकमिंग सेवाएं भी बंद हो जाती हैं।
अधिकतर मामलों में लगभग 60 से 90 दिन के भीतर सिम पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया जाता है।
निष्क्रियता के 90 दिन पूरे होने के बाद टेलीकॉम कंपनी उस नंबर को फिर से एक्टिव लिस्ट में डालकर किसी और को दे सकती है।
इसका मतलब है कि अगर आपने बहुत लंबे समय तक अपना नंबर यूज नहीं किया तो वह किसी और के पास जा सकता है।
फोन को बिना नुकसान पहुंचाए ऐसे रखें साफ