अमर उजाला
Mon, 10 February 2025
अगर आपका फोन चोरी या खो जाता है तो सबसे पहले आपको ये 4 काम करना चाहिए।
अगर आपका फोन गलत हाथों में चला गया, तो ऐसा नहीं करने पर भारी नुकसान हो सकता है।
फोन के खो जाने पर सबसे पहले सिम कार्ड ब्लॉक कराना चाहिए। इससे नंबर का गलत इस्तेमाल होने से बच सकता है।
पेटीएम या गूगल पे जैसे एप्स से ट्रांजैक्शन न हो इसलिए इसका एक्सेस जल्द से जल्द बंद करवाएं।
अगर आपने फोन में "फाइंड माई डिवाइस" एप इंस्टॉल कर रखा है तो इसके इस्तेमाल से खोए हुए फोन का पता लगा सकते हैं।
इस सरकारी पोर्टल पर जाकर आप अपने खोए/चोरी हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं।
Fake IVR Call से हो रही लाखों की ठगी, ऐसे रहें सावधान