AC में मानसून के लिए मिलती है खास सेटिंग, कूलिंग के साथ बचेगी बिजली

अमर उजाला

Mon, 7 July 2025

Image Credit : Adobe Stock

गर्मियों में तो आप जमकर एसी चलाते हैं, लेकिन मानसून में थोड़ी संभलकर चलाना होता है। वरना तबियत खराब हो सकती है।

Image Credit : AI

ज्यादातर एसी में एक खास सेटिंग मिलता है जो मानसून में काफी काम आता है। इससे कूलिंग भी मिलेगी और बिजली बिल भी कम आएगा।
 

Image Credit : अमर उजाला

AC में आमतौर पर चार मोड होते हैं– कूल, फैन, हीट और ड्राय मोड। Dry Mode बरसात के मौसम के लिए ही दिया गया होता है।
 

Image Credit : Freepik

ड्राय मोड का काम हल्की कूलिंग के साथ कमरे की नमी को कम करना होता है। जिससे बीमारी का खतरा कम हो जाता है।

Image Credit : Freepik

बरसात के मौसम में हवा में नमी ज्यादा होती है, लेकिन ड्राइ मोड से कमरे की नमी साफ हो जाती है।
 

Image Credit : Freepik

ड्राय मोड में AC का कंप्रेसर पूरा रुक-रुक कर चलता है और फैन भी कम स्पीड से चलता है। इससे बिजली की बचत होती है।
 

Image Credit : Freepik

इस मोड में AC चलाने पर 10 से 20% तक बिजली की बचत की जा सकती है।
 

Image Credit : Freepik

गूगल की जगह दिखेगा आपका नाम, जान लें जादुई ट्रिक

Freepik
Read Now