अमर उजाला
Mon, 7 July 2025
गर्मियों में तो आप जमकर एसी चलाते हैं, लेकिन मानसून में थोड़ी संभलकर चलाना होता है। वरना तबियत खराब हो सकती है।
ज्यादातर एसी में एक खास सेटिंग मिलता है जो मानसून में काफी काम आता है। इससे कूलिंग भी मिलेगी और बिजली बिल भी कम आएगा।
AC में आमतौर पर चार मोड होते हैं– कूल, फैन, हीट और ड्राय मोड। Dry Mode बरसात के मौसम के लिए ही दिया गया होता है।
ड्राय मोड का काम हल्की कूलिंग के साथ कमरे की नमी को कम करना होता है। जिससे बीमारी का खतरा कम हो जाता है।
बरसात के मौसम में हवा में नमी ज्यादा होती है, लेकिन ड्राइ मोड से कमरे की नमी साफ हो जाती है।
ड्राय मोड में AC का कंप्रेसर पूरा रुक-रुक कर चलता है और फैन भी कम स्पीड से चलता है। इससे बिजली की बचत होती है।
इस मोड में AC चलाने पर 10 से 20% तक बिजली की बचत की जा सकती है।
गूगल की जगह दिखेगा आपका नाम, जान लें जादुई ट्रिक