सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय बनिए स्मार्ट, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान

अमर उजाला

Tue, 6 May 2025

Image Credit : Adobe Stock

नए स्मार्टफोन्स की तरह सेकेंड हैंड स्मार्टफोन्स का भी एक बड़ा बाजार है। अच्छे ब्रांड्स के कई सेकेंड हैंड फोन्स कम कीमत में मिल जाते हैं।
 

Image Credit : अमर उजाला

लेकिन सेकेंड हैंड फोन खरीदते समय नुकसान से बचने के लिए आपको एक स्मार्ट बायर बनना पडे़गा।
 

Image Credit : Adobe Stock

आइए जानते हैं आपको सेकेंड हैंड स्मार्टफोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...
 

Image Credit : AdobeStock

वारंटी करें चेक

कई सेकेंड हैंड स्मार्टफोन पर 6 महीने से 1 साल तक की वारंटी मिलती है। ऐसे फोन में कुछ खराब होने पर वारंटी के अंदर ठीक किया जा सकता है।
 

Image Credit : FREEPIK

फोन में पुराना डेटा तो नहीं

पुराने फोन में पड़े डेटा में वायरस भी हो सकता है, जो आपकी जानकारी को चुरा सकता है। ऐसे फोन्स को खरीदने से बचना चाहिए।
 

Image Credit : FREEPIK

सिग्नल स्ट्रेंथ करें चेक

कई पुराने फोन मॉडल्स में सिग्नल स्ट्रेंथ कम होती है। अगर आप ऐसा फोन लेंगे तो नेटवर्क और कॉल ड्रॉप की समस्या आती रहेगी।
 

Image Credit : FREEPIK

फिजिकल डैमेज देखें

चेक करें कि फोन कहीं से फूला हुआ तो नहीं है, या उसकी बॉडी में कहीं क्रैक तो नहीं है।
 

Image Credit : FREEPIK

ज्यादा पुराना फोन न खरीदें

2 या 3 जनरेशन से ज्यादा पुराना फोन खरीदने से बचें। ऐसे फोन्स में कंपनी अपडेट देना बंद कर देती है, जिससे सिक्योरिटी रिस्क हो सकता है।
 

Image Credit : Freepik

मॉक ड्रिल से पहले फोन में ऑन कर लें यह सेटिंग

अमर उजाला
Read Now