अमर उजाला
Tue, 27 May 2025
गर्मी आ चुकी है और ऐसे में मार्केट में कूलर की डिमांड भी बढ़ने लगी है।
लेकिन सवाल ये है कि ब्रांडेड कूलर खरीदने में ज्यादा फायदा है कि लोकल वाले में। आइए जानते हैं...
लोकल कूलर ब्रांडेड के मुकाबले सस्ते मिलते हैं। आप कीमत में 50% तक की बचत कर सकते हैं।
लोकल कूलर कई डिजाइन और साइज में मिलते हैं जो कई बार ब्रांडेड में उपलब्ध नहीं होते।
लोकल कूलरों की रिपेयरिंग सस्ती होती है, लेकिन इनमें कई बार काफी सस्ते पार्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है जो अक्सर खराब होते रहते हैं।
ब्रांडेड कूलर महंगें होते हैं लेकिन क्वालिटी अच्छी मिलती है। इनका टिकाऊपन ज्यादा होता है और फीचर्स भी एडवांस मिलते हैं।
अगर बजट बहुत टाइट है तो लोकल कूलर खरीदें। लेकिन 4-5 हजार रुपये ज्यादा लगा सकते हैं तो ब्रांडेड खरीदने बेहतर होगा।
AC चलाने वाले सभी लोग करते हैं यह बड़ी गलती