पासवर्ड को लेकर न करें ये गलतियां, वरना हैकर्स कर देंगे हमला

अमर उजाला

Wed, 1 May 2024

Image Credit : Freepik

2 मई 2024 को वर्ल्ड पासवर्ड डे है, ऐसे में आपको डिजिटल सुरक्षा के लिए अपने पुराने पासवर्ड को रिसेट करके एक मजबूत पासवर्ड बनाना चाहिए।

Image Credit : Freepik

लोगों की डिजिटल सुरक्षा को बेहतर करने के लिए और उन्हें जागरुक करने के लिए हर साल वर्ल्ड पासवर्ड डे मनाया जाता है।

Image Credit : Freepik

ऑनलाइन स्कैमर्स से खुद को और अपनों को बचाने के लिए जरूरी है कि डिजिटल सुरक्षा को मजबूत किया जाए।

Image Credit : Freepik

सबसे पहले आप डिजिटल डेटा को सुरक्षित रखने के लिए एक मुश्किल पासवर्ड तैयार करें, जिसे तोड़ पाना कठिन हो।

Image Credit : Freepik

आपका पासवर्ड कम से कम 16 अक्षरों का होना चाहिए। लंबे पासवर्ड को आसानी से नहीं तोड़ा सकता है। 

Image Credit : Freepik

आपको कभी भी लगे कि पासवर्ड कमजोर हो गया है तो फौरन उसे बदल दें।

Image Credit : Freepik

अपनी डिजिटल सुरक्षा के लिए टू फैक्टर्स वेरिफिकेशन का सहारा लें, इससे डिजिटल अकाउंट को सेफ रखने में अतिरिक्त सुरक्षा मिलती है। 

Image Credit : Freepik

अपने पासवर्ड में किसी का नाम, मोबाइल नंबर और जन्मदिन की तारीख को न रखें। 

Image Credit : Freepik

अपनी पर्सनल जानकारी को सोशल मीडिया और किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर करने से बचें।

Image Credit : Freepik

कम बिजली में कैसे मिलेगी एसी की ज्यादा कूलिंग

Freepik
Read Now