नहीं होंगे हैकिंग के शिकार, WhatsApp में कर दें यह सेटिंग

अमर उजाला

Sat, 22 February 2025

Image Credit : FREEPIK

WhatsApp आज लोगों के बीच सबसे बड़ा कम्युनिकेशन का माध्यम हो चुका है।

Image Credit : FREEPIK

लोग बैंक से लेकर पर्सनल तक सभी तरह की जानकारी WhatsApp पर शेयर कर रहे हैं।

Image Credit : FREEPIK

इसका फायदा हैकर्स उठा रहे हैं। वे लोगों के WhatsApp को हैक कर रहे हैं।

Image Credit : FREEPIK

ऐसे में आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए और सेटिंग चेंज करनी चाहिए।

Image Credit : FREEPIK

WhatsApp में टू स्टेप वेरिफिकेशन की सेटिंग बहुत जरूरी है और पिन का भी सेटअप करना चाहिए।

Image Credit : Freepik

ये सेटिंग करने के बाद सिम स्वैप होने पर भी आपका व्हाट्सएप सुरक्षित रहेगा।

Image Credit : FREEPIK

इसके लिए WhatsApp की सेटिंग में जाएं और Account पर टैप करें।

Image Credit : अमर उजाला

अब Two-step verification पर टैप करके इसे ऑन करें। इसके बाद 6 अंकों का एक पिन सेट करें और इसे याद कर लें।

Image Credit : अमर उजाला

इसके अलावा अपनी ई-मेल भी डालें और सेव कर दें। इस सेटिंग के बाद आपके अलावा कोई भी आपके WhatsApp को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

Image Credit : अमर उजाला

किसी भी तरह के स्कैम होने पर इस नंबर पर करें शिकायत, मिल जाएंगे पैसे

अमर उजाला
Read Now