अमर उजाला
Sat, 22 February 2025
लोग बैंक से लेकर पर्सनल तक सभी तरह की जानकारी WhatsApp पर शेयर कर रहे हैं।
इसका फायदा हैकर्स उठा रहे हैं। वे लोगों के WhatsApp को हैक कर रहे हैं।
ऐसे में आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए और सेटिंग चेंज करनी चाहिए।
WhatsApp में टू स्टेप वेरिफिकेशन की सेटिंग बहुत जरूरी है और पिन का भी सेटअप करना चाहिए।
ये सेटिंग करने के बाद सिम स्वैप होने पर भी आपका व्हाट्सएप सुरक्षित रहेगा।
इसके लिए WhatsApp की सेटिंग में जाएं और Account पर टैप करें।
अब Two-step verification पर टैप करके इसे ऑन करें। इसके बाद 6 अंकों का एक पिन सेट करें और इसे याद कर लें।
इसके अलावा अपनी ई-मेल भी डालें और सेव कर दें। इस सेटिंग के बाद आपके अलावा कोई भी आपके WhatsApp को एक्सेस नहीं कर पाएगा।
किसी भी तरह के स्कैम होने पर इस नंबर पर करें शिकायत, मिल जाएंगे पैसे