अमर उजाला
Tue, 24 June 2025
आजकल के LED, OLED और QLED टीवी की स्क्रीन बहुत नाज़ुक होती हैं।
अगर आप इन्हें गलत तरीके से या गलत सामान से साफ करते हैं, तो इससे स्क्रीन पर स्क्रैच, धुंधलापन या परमानेंट डैमेज हो सकता है। आइए बेस्ट तरीका जानते हैं
ग्लास क्लीनर से भी टीवी स्क्रीन को साफ ना करें, क्योंकि टीवी की स्क्रीन शीशे की तरह दिखती जरूर है, लेकिन यह साधारण ग्लास नहीं होती।
अल्कोहल बेस्ड क्लीनर या रबिंग अल्कोहल से टीवी स्क्रीन की एंटी-ग्लेयर परत को खत्म हो जाती है।
किसी भी लिक्विड (पानी भी) को सीधे टीवी स्क्रीन पर स्प्रे करना बिल्कुल गलत तरीका है। इससे लिक्विड स्क्रीन के किनारों में घुसकर अंदर के इलेक्ट्रॉनिक सर्किट को नुकसान पहुंचा सकता है।
नेल पॉलिश रिमूवर या एसीटोन वाले क्लीनर बहुत तेज केमिकल होते हैं। ये आपकी टीवी स्क्रीन की सुरक्षात्मक परत को पूरी तरह घोल सकते हैं।
एक माइक्रोफाइबर कपड़ा और थोड़ा-सा डिस्टिल्ड वॉटर सबसे सुरक्षित विकल्प है। पहले स्क्रीन को बंद करें, फिर हल्के हाथ से कपड़े से पोंछें। अगर जरूरत हो तो पानी को कपड़े पर छिड़कें, स्क्रीन पर नहीं।
AC के रिमोट में दबा दें ये खास बटन, बरसात की रात मिलेगी चैन की नींद