50 रुपये में सरकार घर पहुंचाएगी PVC आधार कार्ड, ऐसे करें ऑर्डर

अमर उजाला

Tue, 3 June 2025

Image Credit : अमर उजाला

महज 50 रुपये में आप प्लास्टिक वाला यानी पीवीसी आधार बना सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप एक ही फोन नंबर से अपने पूरे परिवार के लोगों के लिए पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं।

Image Credit : अमर उजाला

पीवीसी कार्ड का फायदा यह है कि आपका आधार कार्ड पानी से खराब नहीं होगा और टूटेगा भी नहीं।

Image Credit : अमर उजाला

PVC कार्ड पर आधार को प्रिंट करवाने और घर तक मंगवाने के लिए आपको महज 50 रुपये का शुल्क देना होगा।

Image Credit : Istock

आप जितने लोगों का PVC आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, उतने लोगों के लिए आपको फी जमा करनी होगी।

Image Credit : अमर उजाला

यदि आपके परिवार में 4 लोग हैं तो आपको 200 रुपये का शुल्क अदा करना होगा।

Image Credit : Ashwini Vaishnav/X

PVC आधार कार्ड ऑडर करने के लिए https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC/en पर जाएं।

Image Credit : Adobe Stock

इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर डालें और सिक्योरिटी कोड भी डालें जो कि आपकी स्क्रीन पर ही दिखेगा।

Image Credit : istock

इसके बाद आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालकर कार्ड ऑर्डर करें।

Image Credit : अमर उजाला

जिनका फोन नंबर आधार से लिंक नहीं होगा उनका पीवीसी कार्ड आप ऑर्डर नहीं कर सकते।

Image Credit : अमर उजाला

राह चलते चोरी हो जाए फोन, तो सबसे पहले करें ये 3 काम

अमर उजाला
Read Now