फोन के साथ सिंक नहीं हो रही स्मार्टवॉच, जानें टिप्स आजकल स्मार्टवॉच का चलन काफी बढ़ गया है। ऐसे में स्मार्टवॉच को स्मार्टफोन के साथ जोड़कर कई कामों में काफी आसानी हो जाती है। कई बार स्मार्टवॉच फोन के साथ सिंक नहीं होती है, इसकी कई वजह हो सकती है। जानिए आपको क्या करना है। सबसे पहले स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन का ब्लूटूथ ऑन है या नहीं, इसकी जांच करें। अगर दोनों डिवाइस का ब्लूटूथ ऑन है तो फिर एक बार दोनों को रिस्टार्ट करें। इससे सिंस में आ रही परेशानी दूर हो सकती है। अगर इसके बाद भी स्मार्टवॉच में सिंक की दिक्कत आ रही है तो डिवाइस के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें। समस्या अभी भी बनी हुई है तो स्मार्टवॉच को फिर से डिसकनेक्ट करके उसे फिर से जोड़ें। सिंक में परेशानी आ रही है तो एक बार डिवाइस की परमिशन को चेक करें। स्मार्टवॉच का कैशे और डेटा को साफ करें। स्मार्टवॉच की नेटवर्क सेटिंग को एक बार से फिर से बदलें। अंत में अगर कोई भी तरकीब काम नहीं कर रही है तो कस्टमर सपोर्ट से मदद लें। Tech