iPhone से बेस्ट वीडियो शूट करने के 10 हैक्स

अमर उजाला

Wed, 27 August 2025

Image Credit : अमर उजाला

सेटिंग्स एडजस्ट करें

हाई क्वालिटी रिकॉर्डिंग के लिए कैमरा को 4K @30fps पर सेट करें। बेहतर कलर कॉन्ट्रास्ट के लिए HDR ऑन करें।
 

Image Credit : Apple

सिनेमैटिक लुक पाएं

iPhone 13 या नए मॉडल में Cinematic Mode ऑन करें। सिनेमैटिक लुक के लिए 24fps में शूट करें।
 

Image Credit : x.com/asherdipps

हमेशा लैंडस्केप में शूट करें

हॉरिज़ॉन्टल वीडियो प्रोफेशनल लुक देते हैं। टीवी, लैपटॉप और एडिटिंग सॉफ्टवेयर पर बेहतर लगते हैं।
 

Image Credit : AI

डिजिटल ज़ूम से बचें

पिंच-इन करने की बजाय सब्जेक्ट के पास जाएं। डिजिटल ज़ूम से वीडियो धुंधला और ग्रेनी हो जाता है।
 

Image Credit : AI

फोकस और एक्सपोज़र लॉक करें

स्क्रीन पर टैप और होल्ड करें। AE/AF Lock आने पर शॉट स्टेबल रहेगा। सन आइकॉन से ब्राइटनेस एडजस्ट करें।
 

Image Credit : Adobe Stock

स्लो मोशन

स्लो मोशन में रिकॉर्ड करने के लिए 120fps (1080p) या 240fps (720p) पर शूट करें।
 

Image Credit : Apple

स्टेबल शॉट लें

ट्राइपॉड, गिंबल या स्टेबलाइज्ड सेल्फी स्टिक का इस्तेमाल करें। नए iPhones में Action Mode को ट्राई करें।
 

Image Credit : Apple

लाइटिंग सही रखें

नैचुरल लाइट सबसे बेस्ट होता है। इनडोर शूट के लिए रिंग लाइट या LED पैनल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image Credit : FREEPIK

क्रिएटिव हैं तो Instagram से ऐसे कमाएं पैसे, जानिए आसान तरीके

अमर उजाला
Read Now